अलवरः अलवर के किशनगढ़बास में रविवार को बीफ मंड़ी का मामला सामने आया. मामले में आज बड़ी कार्रवाई की गई है. बीफ बेचने वालों पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई. सिवायचक जमीन पर बनी झोपड़ियां और फसलों को बुलडोजर से नष्ट किया जा रहा है.
ASP दिलीप सैनी और DSP सुरेश कुड़ी के नेतृत्व में कार्रवाई जारी है. जहां सिवायचक जमीन पर बनी झोपड़ियां और फसलों को बुलडोजर से नष्ट किया. मामले की गंभीरत का देखते हुए SP अनिल बेनीवाल ने खुद किशनगढ़बास थाने में डेरा डाल रखा है.
#Alwar: #किशनगढ़बास में बीफ मंडी मामले में कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) February 19, 2024
बीफ बेचने वालों पर बुलडोजर से कार्रवाई, ASP दिलीप सैनी और DSP सुरेश कुड़ी के नेतृत्व में कार्रवाई जारी, सिवायचक जमीन पर बनी...#RajasthanWithFirstIndia @AlwarPolice pic.twitter.com/9ucjhnaSjA