महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश की तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकते है अप्लाई

जयपुरः शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है. पहले विद्यार्थी 15 मई तक आवेदन कर सकते थे. लेकिन अब इस अंतिम तिथि को बढ़ाकर 6 जून किया गया है. 

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई थी और 14 मई को एडमिशन की लॉटरी निकाला जाना प्रस्तावित था लेकिन आवेदन की डेट 12 मई से बढ़ाकर 15 मई कर दी गई थी. अब एक बार फिर तारीख बढ़ाकर 6 जून कर दी गई है. 

अब अभिभावक 6 जून की शाम तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. प्रदेश में करीब 3700 अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूल है जहां लॉटरी के जरिए एडमिशन होना प्रस्तावित है