सीकरः सीकर के अजीतगढ़ में पौंड में गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो बालकों की मौत हो गई है. खेलते समय पौंड में 14 वर्षीय विकास और 13 वर्षीय प्रकाश गिर गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. किशोरपुरा गांव का ये मामला है.
परिजन दोनों बच्चों को लेकर अजीतगढ़ उपजिला अस्पताल पहुंचे. जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया. अजीतगढ़ CO उमेश गुप्ता व थानाप्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे.
#Sikar #अजीतगढ़: पौंड में गिरने से दो बालकों की हुई मौत
— First India News (@1stIndiaNews) December 25, 2024
खेलते समय पौंड में गिरा 14 वर्षीय विकास और 13 वर्षीय प्रकाश, परिजन दोनों बच्चों को लेकर पहुंचे अजीतगढ़ उपजिला...#RajasthanWithFirstIndia @SikarPolice pic.twitter.com/C0jOEVe3p9