सीकर के अजीतगढ़ में बड़ा हादसा, पौंड में गिरने से दो बालकों की हुई मौत

सीकर के अजीतगढ़ में बड़ा हादसा, पौंड में गिरने से दो बालकों की हुई मौत

सीकरः सीकर के अजीतगढ़ में पौंड में गिरने से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो बालकों की मौत हो गई है. खेलते समय पौंड में 14 वर्षीय विकास और 13 वर्षीय प्रकाश गिर गए. हादसे में दोनों की मौत हो गई. किशोरपुरा गांव का ये मामला है. 

परिजन दोनों बच्चों को लेकर अजीतगढ़ उपजिला अस्पताल पहुंचे. जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया. अजीतगढ़ CO उमेश गुप्ता व थानाप्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे.