अजमेर: अजमेर में तेज रफ़्तार कार ने 3 वाहनों को टक्कर मार दी. शराब के नशे में कार चालक ने वाहनों को टक्कर मारी. फॉयसागर रोड स्थित बोराज चौराए की घटना है. टक्कर लगने के बाद कार में भीषण आग लग गई.
राहगीरों ने समय रहते आग पर काबू पाया.हादसे में घायल बच्चे व महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना पर गंज थानाधिकारी मय जप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस को कार में शराब की बोतलें मिली. गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
तेज रफ़्तार कार ने 3 वाहनों को मारी टक्कर
-शराब के नशे में कार चालक ने मारी वाहनों को टक्कर
-फॉयसागर रोड स्थित बोराज चौराए की घटना
-टक्कर लगने के बाद कार में लगी भीषण आग
-राहगीरों ने समय रहते आग पर पाया काबू
-हादसे में घायल बच्चे व महिला को पहुंचाया अस्पताल
-सूचना पर गंज थानाधिकारी मय जप्ता पहुंचे मौके पर
-पुलिस को कार में मिली शराब की बोतलें
-गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी