जैसलमेर: थार के रण में इस समय 'अखंड प्रहार' युद्धाभ्यास जारी है. त्रिशूल अभियान के तहत भारत की तीनों सेनाएं संयुक्त ऑपरेशन में लगी हैं. मरुस्थल की रेत पर T-90 टैंक और A9 वज्र तोपें गरज रही है. आकाश में एयरफोर्स के जगुआर और अपाचे हेलिकॉप्टर सटिक वार कर रहे हैं.
भूमि से लेकर आसमान तक गोलाबारी का जबरदस्त नजारा देखने को मिल रहा है. अभी चल रहे इस अभ्यास में एयर डिफेंस सिस्टम और ICV की तैनाती है. भारतीय सेना मल्टी-डोमेन वॉरफेयर की लाइव प्रेक्टिस कर रही है. थार के तपते मैदान में सैनिकों का जोश आसमान छू रहा है. तोपों और लड़ाकू विमानों की आवाज हर पल गूंज रही है.
दक्षिणी कमान के GOC-IN-C लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ मौके पर मौजूद हैं. फील्ड में लगातार युद्ध जैसी परिस्थितियों का रिहर्सल जारी हैं. अभी भी तीनों सेनाओं की संयुक्त फायरिंग चल रही है. अभ्यास का उद्देश्य-दुश्मन पर एक साथ घातक प्रहार की तैयारी है. जैसलमेर बॉर्डर पर इस वक्त पूरा इलाका 'अखंड प्रहार' की गूंज से दहल रहा है.