जयपुर : अलवर कोर्ट परिसर में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व अपील अधिकारी को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. ACB ने डेढ़ लाख रुपए की घूस लेते ट्रैप किया है. ACB डीआईजी अनिल कयाल के निर्देश पर कार्रवाई हुई है.
अलवर कोर्ट परिसर में ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) January 9, 2025
राजस्व अपील अधिकारी रिश्वत के साथ गिरफ्तार, ACB ने डेढ़ लाख रुपए की घूस लेते किया ट्रैप, ACB डीआईजी अनिल कयाल के निर्देश पर कार्रवाई #Alwar #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @navinsharmabki