जयपुर: विधानसभा की कार्यवाही जारी है. विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को नेता प्रतिपक्ष जूली धृतराष्ट्र शब्द से संबोधित किया जिस पर उन्हें गुस्सा आ गया. जिस पर स्पीकर देवनानी ने कहा कि मैं निष्पक्ष रहता हूं.
सदन नियम परंपरा से चलता है. आपने कहा धृतराष्ट्र है. आपको माफी मांगनी चाहिए ?' 'यदि आपको लगता है निष्पक्ष नहीं हूं तो आप प्रस्ताव लेकर आ सकते हो. मुझे पद का मोह नहीं है.
मैं नियम और परंपराओं के अनुसार ही चलूंगा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि माफी मांगने में कोई बुराई नहीं है. यदि आप हमारे व्यवहार से आप आहत हुए हैं. तो मैं माफी मांगता हूं. हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम आपके खिलाफ प्रस्ताव भी ला सकते हैं. इस पर अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि आपकों चुनौती देता हूं आप प्रस्ताव लाएं.
#Jaipur: विधानसभा की कार्यवाही
— First India News (@1stIndiaNews) July 19, 2024
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को एक विशेष शब्द पर आया गुस्सा, नेता प्रतिपक्ष जूली के बयान पर स्पीकर देवनानी ने कहा-'मैं निष्पक्ष रहता...#RajasthanWithFirstIndia @aishwaryam99 @VasudevDevnani @TikaRamJullyINC pic.twitter.com/9Y5xa4zhVB