अगले साल की शुरुआत में मिलेगा दिल के मरीजों को बड़ा तोहफा, आयुष्मान-कार्डियक टावर की प्रगति को लेकर बैठक

जयपुर : अगले साल की शुरुआत में दिल के मरीजों को बड़ा तोहफा मिलेगा. आयुष्मान-कार्डियक टावर की प्रगति को लेकर बैठक हुई. SMS मेडिकल कॉलेज में हाई लेवल बैठक हुई.  

प्रमुख सचिव नगरीय विकास देबाशीष पृष्टि की अध्यक्षता में बैठक हुई. JDC आनंदी, SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी समेत SMS और जेडीए के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. 

इस दौरान आयुष्मान-कार्डियक टावर की अब तक की प्रोग्रेस, ऑक्सीजन सप्लाई, एक्स्ट्रा बजट, मोर्चरी, पार्किंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान अगले साल 26 जनवरी तक कार्डियक टावर को तैयार करने के निर्देश दिए. 

बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने दोनों प्रोजेक्ट्स का साइट विजिट किया. इस दौरान JDA अधिकारियों को निर्देश दिए गए. SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ समन्वय करते हुए जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए.