बीकानेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर के नोखा के सीलवास गांव दौरे पर रहे जहां सीएम ने संत दुलाराम स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया. इस अस्पताल का निर्माण नरसी कुलरिया परिवार की ओर से किया गया है.
जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत दुलाराम कुलरिया को नमन किया और नरसी कुलरिया परिवार का आभार जताया उन्होंने कहा कि कुलरिया परिवार ने अपने पिता की याद में अस्पताल बनवाया है. इस अस्पताल का फायदा क्षेत्र के लोगों को मिलेगा.
इस तरह के कार्य समाज के लिए आवश्यक हैं. ऐसे कामों से लोगों को प्रेरणा मिलती है. संत दुलाराम कुलरिया ने गौसेवा और मानव सेवा को अपना धर्म माना. हमारे यहां सेवा को परम धर्म माना गया है. हमारे समाज में नर सेवा नारायण सेवा की भावना है. आज देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक विस्तार हो रहा है.
सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में चिकित्सा सेवाओं में अभूतपूर्व काम हुआ है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं. हम संकल्प पत्र का हर वादा पूरा करेंगे.
हमारी सरकार प्रदेश के विकास का बजट लेकर आई है. बजट की हर घोषणा को पूरा किया जाएगा. प्रदेश में ऐसी कोई विधानसभा नहीं जिसको बजट में जगह नहीं मिली हो. हमारी सरकार भेदभाव नहीं करती है, सभी को समान दृष्टि से देखती है. बजट के अगले दिन ही सभी प्रभारी मंत्रियों अपने प्रभार वाले जिलों में गए है.
हमने बजट के बाद काम करना शुरू कर दिया है. विकसित राजस्थान बनाना ही हमारा लक्ष्य है. गरीबी हटाओ के नारे कब से लग रहे हैं लेकिन अभी तक गरीबी नहीं हटी. कांग्रेस का काम केवल नारे देने का है. कांग्रेस ने कभी गरीब का भला नहीं किया. भाजपा ने देशभर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया है.
हमारी सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर विशेष काम कर रही है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रदेश में 7 करोड़ पेड़ लगाए गए हैं. हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए योजनाएं बनाती है.
अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे ऐसा कार्य हमारी सरकार कर रही है. हम सामाजिक सरोकार का काम करते हैं. 2014 के बाद देश में तेजी से विकास हुआ है. पीएम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं.