भीलवाड़ाः भीलवाड़ा के आसींद में तेज रफ्तार कार ने राह चलते दो युवकों को चपेट में लिया है. हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हुई. बदनोर थाना क्षेत्र के NH-158 दुद खेड़ा गांव की ये घटना है घटना के बाद शव को रौंदते हुए वाहन ऊपर निकले.
ऐसे में दोनों शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए. सूचना पर बदनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शव बदनोर CHC की मोर्चरी में रखवाए गए है. मृतकों की पहचान कमलेश गुर्जर व मदन लाल अहीर के रूप में हुई. घटना के बाद दोनों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी.