बीकानेर: बीकानेर में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. 20 हजार की रिश्वत लेते महिला थाना की कांस्टेबल अनिता विश्नोई को ट्रैप किया गया है. एक मामले में नाम काटने में एवज में रिश्वत ले रही थी. CI पिंकी गंगवाल ने कार्रवाई की. ADSP महावीर शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई हुई.
#Bikaner: ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) March 21, 2024
20 हजार की रिश्वत लेते महिला थाना की कांस्टेबल अनिता विश्नोई ट्रैप, एक मामले में नाम काटने में एवज में ले रही थी रिश्वत, CI पिंकी गंगवाल की कार्रवाई...#RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap @kunwarraghav pic.twitter.com/12aQ2SLmrG