बिहार के दोनों डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

बिहार के दोनों डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली: बिहार के दोनों डिप्टी सीएम का बड़ा बयान सामने आया है. बिहार के   दोनों डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे. वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार चुनाव में नीतीश ही नेतृत्व करेंगे. आपको बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आये है. ​नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी लोकसभा चुनाव में परचम लहराया है. 

उधर लोकसभा चुनाव में जीते सांसदों को नीतीश कुमार ने दिल्ली बुलाया है. दिल्ली में JDU सांसदों की बैठक बुलाई है. अपने सरकारी आवास पर नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद सभी JDU सांसद के साथ NDA की बैठक में शामिल होंगे. बिहार में मौजूद सांसदों को फोन कर दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया. आज देर शाम को बैठक हो सकती है. इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई NDA नेताओं की बैठक में अहम प्रस्ताव पास किया गया है. बैठक में नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुना गया है. घटक दलों ने मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है.

ऐसे में प्रस्ताव पर 21 नेताओं ने हस्ताक्षर किया है. बहुमत के बाद नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है ऐसे में आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में NDA की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर NDA नेताओं की बैठक बुलाई गई. इस दौरान 16 दलों के नेता मौजूद रहे. बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. नीतीश ने कहा कि जल्द से जल्द बननी चाहिए. सरकार बनाने में देरी नहीं हो. वहीं इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17वीं लोकसभा भंग कर दी. कैबिनेट की सिफारिश के बाद लोकसभा भंग की गई.