बिहारः पटना में कल बीजेपी विधायकों की बैठक होगी. कल सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक होगी. विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. बिहार में 19-20 नवंबर को CM पद की शपथ होगी. पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. आम लोगों के लिए 4 दिन गांधी मैदान बंद किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
आपको बता दें कि बिहार में एनडीए की सुनामी में महागठबंधन के सूरमा उड़ गए. बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. जी हां बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने प्रचंड जीत हासिल की. एनडीए ने 243 सीटों वाली विधानसभा में 200 के आंकड़े को पार करते हुए विपक्ष के महागठबंधन को बुरी तरह हरा दिया. शुक्रवार को घोषित हुए अंतिम परिणामों के मुताबिक, एनडीए ने दो-तिहाई बहुमत से अधिक सीटें हासिल की हैं, जबकि विपक्ष पूरी तरह बिखर गया.
शुक्रवार को मतगणना पूरी हो चुकी है और तस्वीर साफ़ है कि बीजेपी नेतृत्व वाला एनडीए बहुमत नहीं, बल्कि प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौट आया है. 243 में से 202 सीटें जीतकर गठबंधन ने विपक्ष को बुरी तरह से हरा दिया. बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रहे हैं.
इस चुनाव में विपक्ष महागठबंधन अपने मजबूत गढ़ों में भी हार गया, यहां तक कि RJD का पारंपरिक सीटों पर भी प्रभाव फीका पड़ गया. BJP 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.नीतीश कुमार की JDU ने 85 सीटें, चिराग पासवान की LJP(RV) ने 19, HAM(S) ने 5 और RLM ने 4 सीटें जीतीं. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के खाते में सिर्फ 34 सीटें आईं, जिसमें RJD को 25, कांग्रेस 6, CPI(ML) 2 और CPI(M) को सिर्फ 1 सीट मिली.AIMIM ने सीमांचल में फिर असर दिखाते हुए 5 सीटें जीतीं, जबकि BSP और IIP को एक-एक सीट मिली.