बीकानेरः बीकानेर के महाजन में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. बैंक कर्मचारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ में आया है. KCC रोलओवर के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी. जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
अर्जनसर भारतीय स्टेट बैंक का ये मामला है. बैंक में ACB की कार्रवाई चल रही है. कालू गुसाई राजना निवासी की शिकायत पर ACB ने छापा मारा. ACB की टीम पहुंची तो बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मचा गया.
#Bikaner #महाजन में ACB की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) December 20, 2024
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ में आया बैंक कर्मचारी, अर्जनसर भारतीय स्टेट बैंक का मामला, KCC रोलओवर के नाम पर....#RajasthanWithFirstIndia #BikanerNews #ACB @Bikaner_Police pic.twitter.com/CwHhIv6z7b