सरदार पटेल की स्मृति में भाजपा का यूनिटी मार्च, सीएम भजनलाल बोले- धारा-370 को हटाकर PM मोदी ने पटेल का सपना पूरा किया

सरदार पटेल की स्मृति में भाजपा का यूनिटी मार्च, सीएम भजनलाल बोले- धारा-370 को हटाकर PM मोदी ने पटेल का सपना पूरा किया

जयपुरः सरदार पटेल की स्मृति में भाजपा ने यूनिटी मार्च कार्यक्रम आयोजित किया. अमर जवान ज्योति पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का आजादी की लड़ाई में योगदान रहा उन्हें याद नहीं किया गया. लेकिन मोदी उन महापुरुषों की याद में कार्यक्रम कर रहे. 

यात्रा एक कार्यक्रम नहीं बल्कि सरदार पटेल का संदेश पहुंचाने का काम करेगी. बारडोली का सत्याग्रह में उनका योगदान अक्षुण्ण है. यहीं उन्हें सरदार की उपाधि दी थी. उन्होंने किसानों को अधिकारों के लिए लड़ना सिखाया. 

सरदार पटेल ने कूटनीति का परिचय दियाः
15 अगस्त को आजादी तो मिली लेकिन भारत रियासतों में बंटा था. वहीं हैदराबाद, जूनागढ़ जैसी रियासतें पाकिस्तान में जाना चाहती थी. तब सरदार पटेल ने कूटनीति का परिचय दिया. लेकिन एक रियासत ऐसी थी जिसका दंश दशकों तक हमने झेला. धारा-370 को हटाकर PM मोदी ने पटेल का सपना पूरा किया. सरदार वल्लभ भाई पटेल को भुला दिया गया था. देश की आजादी में एक ही परिवार का गुणगान होता रहा. लेकिन आज मोदी सरकार पटेल को उचित सम्मान दे रही है. 

बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कियाः
मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि सरदार पटेल के जीवन से 5 प्रमुख सीख ली जा सकती है. कर्तव्यनिष्ठा, दृढ़ संकल्प, एकता, ईमानदारी और सादगी उनके जीवन का अहम परिचय है. CM भजनलाल ने कहा कि आज संविधान दिवस भी है. बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया था.