कोटा: कोटा शहर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता के मकान के बाहर अज्ञात व्यक्ति धमकी भरा कागज लगाकर चला गया. जिसमें लिखा है, अल्लाह के बंदे हैं, हम अब तुझे और तेरे परिवार को नहीं छोड़ने वाले 'गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा-सर तन से जुदा'.
सुबह मकान के बाहर धमकी भरा कागज मिलने से उद्योग नगर इलाके हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में पीड़ित परिवार उद्योग नगर थाने पहुंचा है.
#Kota: 'सर तन से जुदा' के पोस्टर्स ने उद्योग नगर इलाके में मचाया हड़कंप
— First India News (@1stIndiaNews) April 12, 2024
अपना घर योजना में भाजपा नेता मनोज के घर के बाहर सुबह लगे मिले हस्तलिखित पोस्टर, लिखा-'अल्लाह के बंदे हैं, हम अब तुझे और तेरे...#RajasthanWithFirstIndia @KotaPolice pic.twitter.com/NCNLlotoHF