जयपुर: 16वीं विधानसभा के बजट सत्र का समापन हो गया है. सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर 6 माह के लिए निलंबित किया गया है.
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने व्यवस्था दी और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने प्रस्ताव रखा. और कहा कि अभद्र व्यवहार करने वाले सदस्य को सदन का सदस्य रहने का अधिकार नहीं है.
सदन में गतिरोध के लिए विपक्षी की हठधर्मिता जिम्मेदार है. निलंबित सदस्य सदन से बाहर नहीं जा रहे. यह नियमों के खिलाफ है. मुकेश भाकर ने कल मार्शल्स के साथ अशोभनीय व्यवहार किया था, दो प्रहरियों को भाकर ने काटा, जिसमें एक महिला भी है.
#Jaipur: 16वीं विधानसभा के बजट सत्र का समापन
— First India News (@1stIndiaNews) August 6, 2024
सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर 6 माह के लिए निलंबित....#RajasthanWithFirstIndia @RajAssembly @aishwaryam99 @yogesh2727sh1 @pankaj0506 pic.twitter.com/NVQqSGK7L9