मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ CBN की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया 1221 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा

मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ CBN की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया 1221 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा

चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. चित्तौड़गढ़ जिले के गांव जयसिंहपुरा में एक बाड़े पर छापा मारा है. CBN टीम ने छापेमार कार्रवाई में करीब ढाई करोड़ रुपये मादक पदार्थ बरामद किया है. बाड़े से CBN टीम ने 1221 किलो से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. 

तस्करी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन और एक बाइक को भी जब्त किया. टीम ने मौके से 3 आरोपियों को NDPS एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया है. कोटा के उपायुक्त नारकोटिक्स नरेश बुंदेल के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ सेल ने कार्रवाई की. गिरफ्तार आरोपियों से CBN की टीम पूछताछ कर रही है. टीम रैकेट का पता लगाने में जुटी है.