नई दिल्ली : साल में दो बार CBSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा होगी. पहला चरण फरवरी, दूसरा चरण मई में होगा. CBSE ने परीक्षा मानकों को मंजूरी दी है. परीक्षा के पहले चरण में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा.
परीक्षा का दूसरा चरण वैकल्पिक होगा. परीक्षा के पहले चरण का परिणाम अप्रैल में आएगा. और दूसरे चरण का परिणाम जून में आएगा. साल में एक बार आंतरिक मूल्यांकन होगा.