जयपुरः राजधानी जयपुर में सेंट्रल जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. कुल 7 जेल प्रहरियों को शुरुआती जांच में सस्पेंड किया गया है. सात में से दो मुख्य जेल प्रहरी हैं.
इन सभी की अलग अलग पॉइंट्स पर नाइट ड्यूटी थी. रात में गश्त के दौरान जिनकी लापरवाही सामने आई अभी उन्हें सस्पेंड किया है. डीआईजी जेल के स्तर पर विस्तृत जांच जारी रहेगी.