खींवसर के कुचेरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन, बोले- कांग्रेस ने कभी किसान, मजदूर के बेटे का भला नहीं किया

खींवसरः खींवसर के कुचेरा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं के लिए 2 साल का कैलेंडर जारी किया. जिसमें आने वाली भर्तियों के बारे मे जानकारी दी गई है. कांग्रेस ने कभी किसान, मजदूर के बेटे का भला नहीं किया, इसलिए भर्ती नहीं निकाली. लेकिन भाजपा सरकार इनका हित देख रही है. 

किसानों के लिए हमने कई काम किए है. हमने ERCP योजना,यमुना समझौता सहित पानी को लेकर कई काम किए. CM ने जल योजनों को लेकर किए गए कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि हमने किसानों को दिन में बिजली देने का काम किया. हमने किसान सम्मान निधि को बढ़ाने का काम किया. हमने किसानों से जो वादा किया वो हम पूरा कर रहे हैं. 

6 लाख नौकरी देंगे- भजनलाल
निजी क्षेत्र में हम 6 लाख नौकरी देंगे,5 साल में 5 लाख सरकारी नौकरी देंगे. जल्द ही RPSC का भी भर्तियों का एक कैलेंडर जारी होगा. विपक्ष वाले परिवारवाद की बात करते हैं. लेकिन ये परिवारवाद भाजपा में नहीं है. 

जेल और बेल पर रहने की पुरानी आदतः
मुख्यमंत्री भजनलाल ने हनुमान बेनीवाल पर भी तंज कसे. कांग्रेस वालों को जेल और बेल पर रहने की पुरानी आदत है. धीरे-धीरे इन सबका इलाज होने वाला है, आप चिंता मत कीजिए. चौधरी चरण सिंह जी कहते थे. कि जब तक सरकार में किसान का प्रतिनिधित्व नहीं रहेगा तब तक विकास नहीं हो सकता. इसी तरह हमारे प्रत्याशी को इस सरकार में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजे.