जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है. स्टूडेंट्स के हितों व उनकी सुविधाओं को सर्वोपरि रखते हुए फैसला लिया है. आगामी सामान्य प्रवेश परीक्षा CET में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को सुविधा दी गई है. परिवहन निगम की साधारण व द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अंदर विशेष यात्रा सुविधा प्रदान की गई है.
यह सुविधा परीक्षा दिवस से दो दिन पूर्व व दो दिन पश्चात् तक उपलब्ध रहेगी. परीक्षार्थी अपने निवास स्थल, कोचिंग संस्थान सहित तैयारी केंद्र से परीक्षा स्थल तक निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे. मुख्यमंत्री के निर्णय से परीक्षार्थियों को आर्थिक राहत मिलेगी.
परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आने वाली परिवहन संबंधी चुनौतियों का समाधान होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें. निश्चित ही आपके परिश्रम का सुखद फल मिलेगा. मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं.
#Jaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की युवाओं को बड़ी सौगात
— First India News (@1stIndiaNews) October 19, 2024
स्टूडेंट्स के हितों व उनकी सुविधाओं को सर्वोपरि रखते हुए फैसला, आगामी सामान्य प्रवेश परीक्षा CET में सम्मिलित होने वाले सभी...#RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @RajGovOfficial @aishwaryam99 pic.twitter.com/j0I7Jd49G6