मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, अंत्योदय पखवाड़ा का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, अंत्योदय पखवाड़ा का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना

जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का अवलोकन किया. साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं की प्रगति से जनता को अवगत कराया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को शेरगढ़ विधानसभा के सोईतरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान का आगाज किया. साथ ही मां आशापुरा मंदिर और लोकदेवता गोगाजी मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ऊंट की सवारी करते हुए गांव की स्कूल पहुंच. जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का अवलोकन कर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधायक बाबूसिंह राठौड़, विधायक भैराराम सियोल ने भी ऊंट की सवारी की. 

इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अंत्योदय पखवाड़ा का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. भूमि विवादों के समाधान, पशुपालन से जुड़े बीमा एवं टीकाकरण जैसी सेवाएं इस शिविर के माध्यम से सुलभ कराई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शेरगढ़ क्षेत्र को तीर्थस्थल का दर्जा दिया गया है क्योंकि इस धरती के कई वीरों ने देश के लिए सर्वोच्च के बलिदान दिया. साथ ही अभी भी कई युवा देश की सीमाओं पर रहकर विपरीत परिस्थितियों में देश की सुरक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में शासन और प्रशासन के द्वार सभी के लिए खुले हैं. 5,000 गांवों को गरीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 300 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है. ERCP परियोजना के माध्यम से 17 जिलों तक जल आपूर्ति का कार्य प्रगति पर है. 

इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत हेतु 4,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार सतत रूप से प्रयास कर रही है. राइजिंग राजस्थान में सबसे अधिक एमओयू ऊर्जा के क्षेत्र में ही हुए हैं. हमारा संकल्प हैं कि 2027 तक किसानों को दिन में भी बिजली मिले. राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत हुए सवा चार लाख करोड़ रुपए के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने 5 साल में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है और अब तक अब तक 69,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं और आगामी पाँच वर्षों में 4 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है, उसे पूरा किया जाएगा.

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में भाग लेने का आह्वान करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजस्थान को सर्वाधिक बजट दिया, लेकिन पिछली सरकार के नकारात्मक रवैए के चलते देश भर में राजस्थान में जल जीवन मिशन की सबसे अधिक दुर्दशा हुई. उन्होंने आश्वस्त किया कि अब इस क्षेत्र की जल समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब भारत को सिंधु जल समझौते से अपने हिस्से का जल प्राप्त होगा, तो उसका प्राथमिक लाभ पश्चिमी राजस्थान को दिया जाएगा. गजेन्द्र सिंह शेखावत ने देश की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और वैश्विक स्तर पर बढ़ते सम्मान की चर्चा करते हुए कहा कि सीमाओं पर तैनात देश के जवानों के साहस और दृढ़ निश्चय ने हर चुनौती का मुँहतोड़ जवाब दिया है.