बांसवाड़ाः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा दौरे पर है. सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता के सभी मुद्दों का सरकार सुलभ तरीके से निदान कर रही है. सरकार अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचा रही है.
जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. गांव गांव, ढाणी ढाणी तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. ग्रामीण शिविर में स्वामित्व योजना के तहत जमीनों के पट्टे दिए जा रहे है.राजस्थान सरकार ने धर्मांतरण विरोधी बिल लागू करके बड़ी मिसाल कायम की है.
जो जबरन धर्म परिवर्तन करवाएगा वह सीधा जेल जाएगा. प्रधानमंत्री वागड़ के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. वागड़ के लोगों को रोजगार के लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने रूट मैप तैयार किया है.