मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले में टैक्सी गाड़ी ने मारी टक्कर, ASI सुरेंद्र सिंह का निधन, वाहन का निरस्त होगा पंजीकरण

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले में एक टैक्सी वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में घायल ASI सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया है. वहीं अब काफिले की गाड़ी में टक्कर मारने वाले वाहन का पंजीकरण निरस्त होगा. RJ14 TF9503 नंबर की गाड़ी का पंजीकरण निरस्त किया जाएगा. FIR दर्ज होने के बाद जयपुर RTO प्रथम गाड़ी का पंजीकरण निरस्त करेगा. लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई भी की जाएगी. ARTO प्रकाश टहनियाली की रिपोर्ट में तेज गति से वाहन चलाना और रॉन्ग साइड से आना दुर्घटना का कारण माना गया है. 

अक्षय पात्र चौराहे पर ये दुर्घटना हुई. हादसे में पुलिसकर्मी घायल हुए है. CM के काफिले में सबसे आगे ACP ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी चल रही थी. अनियंत्रित अर्टिगा टैक्सी गाड़ी ACP अमीर हसन की सरकारी गाड़ी से जा टकराई. इसी दौरान वहां तैनात यातायात के ASI सुरेंद्र सिंह टैक्सी गाड़ी के पीछे दौड़े. तभी पीछे से आ रही काफिले की पायलट गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले  लिया. इसी चौराहे पर पिछले काफी समय से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. इसके बावजूद भी किसी ने वहां लगे CCTV कैमरे को ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई. 

ASI सुरेन्द्र सिंह का निधनः
जीवन रेखा अस्पताल में 5 घायलों का उपचार चल रहा है. जिसमें से ASI सुरेन्द्र सिंह की निधन हो गया है. जबकि घायल दो पुलिसकर्मियों को मल्टीपल फ्रैक्चर हुए है. वहीं हादसे में दो पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं राजेंद्र सिंह, बलवान, देवेंद्र, DSP अमीर हसन घायल हुए. सीएम ने भी जीवनेरखा अस्पताल में जाकर पुलिसकर्मियों की कुशलक्षेम पूछी. 

रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन ने मारी टक्करः 
रॉन्ग साइड से आ रहे वाहन ने जोरदार टक्कर मारी है. इसका पता चलते ही भजनलाल शर्मा खुद गाड़ी से नीचे उतरे. मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को खुद की गाड़ी में बिठाकर महात्मा गांधी अस्पताल ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन की स्पीड करीब 120 किमी/प्रति घंटे थी. वाहन बेरिकेडिंग में टक्कर मारता हुआ निकला. और वाहन चालक ने करीब 3 वाहनों को टक्कर मारी है. ऐसे में हादसे में काफिले के वाहनों में बैठे 5 पुलिसकर्मी घायल हुए है. जिसमें से सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया है.