बीजिंग में विक्ट्री डे पर चीन की सबसे बड़ी मिलिट्री परेड, पुतिन-किम जोंग उन समेत 25 देशों के नेता रहे मौजूद

बीजिंग में विक्ट्री डे पर चीन की सबसे बड़ी मिलिट्री परेड, पुतिन-किम जोंग उन समेत 25 देशों के नेता रहे मौजूद

नई दिल्लीः बीजिंग में विक्ट्री डे पर चीन की सबसे बड़ी मिलिट्री परेड हुई. परेड में आधुनिक हथियारों के साथ 10 हजार सैनिक मौजूद रहे. पुतिन-किम जोंग उन समेत 25 देशों के नेता मौजूद रहे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने परेड में भाषण दिया. उन्होंने कहा कि जापानी आक्रमण के खिलाफ लड़ा गया युद्ध बहुत कठिन लेकिन महान संघर्ष था. 

यह आधुनिक समय में किसी विदेशी आक्रमण पर चीन की पहली बड़ी जीत थी. चीन दुनिया के दूसरे देशों के साथ मिलकर शांति और विकास के रास्ते पर चलेगा. दूसरे देशों के साथ मिलकर ऐसा समुदाय बनाएंगे जहां सबका भविष्य एक-दूसरे से जुड़ा हो.