जैसलमेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रामदेवरा दौरे पर है. जहां उन्होंने नेत्र महाकुंभ समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन के रूप में दुनिया में जाना जाता है. रामदेवरा मेले के शुभ अवसर पर नेत्र महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. मेले में आने वाले करीब सवा लाख लोगों की निःशुल्क जांच होगी. मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार कई जनकल्याणकारी कार्य कर रही है. सेवा भाव हमारे विचार और संस्कृति से मिलते है. यह सेवा भाव दुनिया के किसी देश में नहीं मिलेंगे. प्रदेश में हर साल लाखों लोगों के मोतियाबिंद ऑपरेशन हो रहे है.
पूर्ववर्ती सरकार ने पहले भर्ती नहीं की. हमारी सरकार बनते ही भर्ती शुरू हुई. चिकित्सा विभाग में ही करीब डेढ़ लाख भर्तियां की है. जहां आस्था के केंद्र है उनके विकास के लिए हमारी सरकार काम कर रही. निःशुल्क तीर्थ यात्रा के माध्यम से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाई जा रही है. प्रदेश के जल संकट को दूर करने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. हमारी सरकार ने कई योजनाएं लागू की है. PM मोदी कहते हैं देश में 4 जातियां है. युवा, महिला, किसान और गरीब इन सभी को साथ लेकर चल रहे हैं. कांग्रेस गरीबी हटाओ का नारा देती है लेकिन उनका कभी गरीबी से नाता नहीं रहा है. गरीबी उन्मूलन का काम 2014 के बाद देश में मोदी के नेतृत्व में हो रहा है.
कांग्रेस को दर्द होता है कि मुख्यमंत्री मंदिर जाते है. क्या मैं हमारे आस्था के केंद्र नहीं जाऊ ? आज मालेगांव का फैसला आया है. सभी आरोपियों को बरी किया गया. दूध का दूध, पानी का पानी हो गया. न्याय की जीत है, सनातन की जीत है. कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति करती है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता.