जयपुर: 14 दिसंबर की दिल्ली की रैली को लेकर राजस्थान कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है. रैली को लेकर अब पार्टी के अग्रिम संगठन और विभाग भी एक्टिव हो गए हैं. आज पीसीसी में महिला कांग्रेस और ओबीसी विभाग ने भीड़ जुटाने को लेकर मंथन किया. महिला कांग्रेस ने एक हजार और ओबीसी विभाग ने करीब ढाई हजार भीड़ रैली में ले जाने का लक्ष्य तय किया है.
कथित वोट चोरी के मसले पर कांग्रेस हाईकमान रैली के जरिए दिल्ली में हुंकार भरने जा रहा है. इसके लिए करीब दो लाख की भीड़ जुटने का दावा पार्टी ने किया है. टार्गेट को पूरा करने के लिए पार्टी का पूरा फोकस दिल्ली से सटे राज्यों पर है. लिहाजा राजस्थान कांग्रेस को 50 हजार की भीड़ रैली में लाने के निर्देश दिए है. पिछले एक हफ्ते से राजस्थान कांग्रेस इस टार्गेट को अचीव करने की तैयारियों में जुटी हुई है. मैन कांग्रेस के बाद अब अग्रिम संगठन,प्रकोष्ठों और विभागों को भी भीड़ ले जाने का टास्क दिया जा रहा है. जिसके तहत आज पीसीसी में दो अहम बैठक हुई. पहले ओबीसी विभाग की बैठक हुई जिसमें करीब ढाई हजार भीड़ 14 दिसंबर को दिल्ली ले जाने का लक्ष्य तय किया गया.
ओबीसी विभाग ने इसके लिए संगठन के हिसाब से बने तमाम 50 जिलों से भीड़ ले जाने की रणनीति बनाई है. टार्गेट को पूरा करने के लिए हर जिले से 50-50 लोगों की भीड़ इकट्टा की जाएगी. वहीं ओबीसी विभाग के बाद राजस्थान महिला कांग्रेस ने भीड़ को लेकर मंथन किया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ने एक हजार भीड़ लाने के निर्देश जिला अध्यक्षों औऱ प्रदेश पदाधिकारियों को दिए. प्रदेश पदाधिकारी को दस महिलाएं और जिला अध्यक्षों को अपने जिलों से बीस-बीस महिलाओं को रैली में लाने का टास्क दिया गया.
भले ही बिहार की जनता ने वोट चोरी के मसले को नकार दिया हो. लेकिन कांग्रेस हाईकमान अब भी इस मुद्दे पर टिका हुआ है. लिहाजा सबकी नजरे इस बात पर टिकी है आखिर भीड़ जुटाकर इस मुद्दे पर अब राहुल गांधी का क्या सियासी संदेश देंगे. वहीं हाईकमान का राजस्थान पर इस बार विशेष फोकस है. जिसके चलते वेणुगोपाल सहित कईं 10 दिसंबर को बैठक लेने जयपुर भी आ रहे है.