LokSabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आज होगी मतगणना, राजस्थान की 25 सीटों पर होगा फैसला

LokSabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर आज होगी मतगणना, राजस्थान की 25 सीटों पर होगा फैसला

जयपुरः लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. सुबह 8 बजे से मतगणना होगी. ऐसे में सबको इंतजार देश की 543 लोकसभा सीटों पर परिणाम का है. राजस्थान की 25 सीटों पर भी देश की निगाहें हैं. कि आखिर प्रदेश में क्या एक बार फिर से बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी. या फिर विपक्ष कुछ सीटें जीत हासिल करने में सफल होगा. 

प्रदेश में 29 स्थानों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके लिए कुल 63 कक्ष बनाए गए हैं. इसके बाद 8:30 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी. इसके लिए कुल 235 कक्ष होंगे. ईवीएम के मतों की गणना के लिए 2,713 टेबल्स लगाई गई हैं. जहां प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. 

पोस्टल बैलेट, ईटीबीपीएस से डाले गए मतों की गणना के लिए 841 टेबल्स लगाई गई है. सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कुल 4,033 राउंड में होगी. सबसे ज्यादा कुल 206 राउंड राजसमंद में होंगे. और सबसे कम कुल 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में होंगे.

ऐसे में चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी मतगणना स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश या छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. 

आयुक्तालय जयपुर क्षेत्र में 5, जिला अजमेर और भीलवाड़ा में 3-3 कंपनियां तैनात की गई हैं. सभी मतगणना वाले जिलों में 2-2 आरएसी कंपनी/प्लाटून तैनात रहेगी. 

मतगणना में 751 पार्टियों के 8360  उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. लोकसभा चुनाव 2024  में 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है

Advertisement