नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट के ATC सर्वर में गड़बड़ी आ गई है. टेक ऑफ के इंतजार में करीब 25 विमान खड़े हैं. पिछले एक घंटे से उड़ान के इंतजार में करीब 25 विमान खड़े हैं.
सभी एयरलाइंस के विमान प्रभावित हो रहे हैं. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक दोपहर के बाद यह समस्या शुरू हुई है. फिलहाल सुधार की कोशिशें चल रही हैं. इंडिगो की फ्लाइट में लगातार इस समस्या को अनाउंसमेंट लेकर हो रही है.
अभी आगे कितना डिले है और कब तक विमान टेक ऑफ करेगा इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इंडिगो के ऑफिशियल अनाउंसमेंट ATC के सर्वर में समस्या है.