कोटाः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. खड़े ट्रक से बस की पीछे से टक्कर लगने से 3 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं मंदसौर, मध्यप्रदेश निवासी 2 घायलों चमनलाल-पार्वती बाई का उपचार जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद बस सवार 56 यात्री लौट रहे थे. कोटा ग्रामीण के सिमलिया थानाक्षेत्र में करोड़िया के पास ये हादसा हुआ. इसके बाद मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बस से लोगों को बाहर निकाला गया. घायलों-मृतकों को MBS अस्पताल कोटा लाया गया है.
#Kota: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) February 13, 2025
बस व ट्रक की टक्कर में 3 यात्रियों की मौत, 2 लोग हुए घायल, NH-27 के पास कराड़िया कट के समीप हुआ हादसा, सिमलिया थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस से निकाला लोगों को...#RajasthanWithFirstIndia @KotaPolice @bhanwar_83 pic.twitter.com/ugwbfWElIi