नाथद्वारा(राजसमंद): राजसमंद जिले में स्थित पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा और कांकरोली स्थित पुष्टिमार्ग की तृतीय पीठ द्वारकाधीश मंदिर में इस बार दीपावली पर्व 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जबकि एक नवम्बर को अन्नकूट उत्सव होगा. इस बार दो दिन अमावस्या होने के कारण संशय की स्थिति को स्पष्ट करते हुए श्रीनाथजी और द्वारकाधीश मंदिर की ओर से यह सूचना जारी की गई है.
मंदिर में इन तिथियों के मुताबिक पुजारी परिवार और सेवकों द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियों पूरी की जा रही है. श्रीनाथजी मंदिर मंडल के मुख्य निष्पादन अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संभावित दर्शनार्थियों की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए मन्दिर परिसर और बाहर दर्शनार्थियों के साथ चोरी, जेबतराशी, छेड़खानी आदि की घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा-प्रहरी, विशेषकर महिला कॉन्स्टेबल लगाए जाएंगे.
तोड़फोड़ और आतंकवादी गतिविधियों की आशंका को मद्देनजर रखते हुए रात्रि गश्त और सादा वर्दीधारी पुलिस का बन्दोबस्त रहेगा. अन्नकूट उत्सव पर नाथद्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. आज लगे जैसी घटनाओं से निपटने के लिए नगर पालिका की फायर ब्रिगेड रसड़ा चौक और दूसरी गंगौर घाट स्थित एलजी यार्ड के पास मौजूद रहेगी. पर्व पर मंदिर और नगर को आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है.