जयपुर: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज शाहपुरा जिले के बीरधोल गांव में 'महाराणा प्रताप स्मारक अभियान' के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा के 'अनावरण समारोह' में शामिल हुईं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि ये प्रतिमा हमारे स्वाभिमान, शौर्य और बलिदान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी की वीरता की अनमोल धरोहर है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी. साथ ही, बोरड़ा से बीरधोल चौराहे तक 10 करोड़ रुपये की लागत से सड़क उद्घाटन और हॉल का लोकार्पण भी किया. वहीं, 'शिक्षक दिवस' के खास अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित भी किया.
#Jaipur: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया मूर्ति का अनावरण
— First India News (@1stIndiaNews) September 5, 2024
शाहपुरा जिले के बीरधोल गांव में महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अनावरण, कहा-'ये प्रतिमा हमारे स्वाभिमान, शौर्य और बलिदान के...#RajasthanWithFirstIndia @KumariDiya @RajGovOfficial @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/Z7rqAxdKWv