नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने मैदान में धुल उड़ा दी. फिल सॉल्ट की ताबड़तोड़ शतकीय पारी ने विपक्षी टीम की कमर तोड़, और सॉल्ट ने 60 गेंद में 141 रन जड़ा दिया. इसकी बदौलत ही मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 304 रन बोर्ड पर लगा दिए. T20 क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया. T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड ने 300 रन जड़ दिए. खास बात ये कि टीम ने फुल मेंबर टीम के खिलाफ 300 रन बनाने वाली पहली टीम है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट खोकर 304 रन बनाए.
मुकाबले में इग्ंलैंड ने 20 ओवर में 304 रन बनाए. इसके साथ ही यह टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड का हाईएस्ट और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया. इससे पहले अब तक जिम्बाब्वे और नेपाल ने 300 से अधिक रन बनाए. लेकिन दोनों टीमें फुल मेंबर नहीं रही. इसके साथ ही इंग्लैंड ने भारत के 297 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत 297 रन बनाए थे जिसे अब इंग्लैंड ने तोड़ दिया है.
वहीं मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका की टीम डगमगा गई. साउथ अफ्रीका की टीम 158 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह इंग्लिश टीम ने यह मैच 146 रन से जीत लिया.