जयपुर: जयपुर के ई-रिक्शा चलाने वाले युवक को युवती से प्रेम हुआ. लेकिन युवती के परिवार वाले इस प्यार के खिलाफ थे. युवती के भाई और उसके दोस्तों ने ई-रिक्शा चालक से मारपीट कर दी और मारपीट कर उसी के ई-रिक्शे में शिप्रापथ थाने ले गए.
पुलिस से युवक को गिरफ्तार करने की बात की. उधर लोगों ने युवक के पिता को बताया आपके बेटे का ई-रिक्शे के साथ अपहरण हुआ. घबराए पिता ने मालपुरा गेट थाने पहुंच थानाप्रभारी मुनीन्द्र सिंह को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया.
CCTV फुटेज देखते हुए शिप्रा पथ थाने पहुंच गए. वहां से युवती के भाई और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया. थाने लाकर जब पूछताछ की गई, तो पूरे मामले का पटाक्षेप हुआ. लेकिन पुलिस क्या करे क्योंकि मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज हो चुका है. अब थाना प्रभारी मुनीन्द्र सिंह दोनों पक्षों से समझाइश कर रहे है.
जयपुर के ई-रिक्शा चलाने वाले युवक को हुआ युवती से प्रेम:
-लेकिन युवती के परिवार वाले थे इस प्यार के खिलाफ
-युवती के भाई और उसके दोस्तों ने ई-रिक्शा चालक से कर दी मारपीट
-और मारपीट कर उसी के ई-रिक्शे में ले गए शिप्रापथ थाने
-पुलिस से की युवक को गिरफ्तार करने की बात
-उधर लोगों ने युवक के पिता को बताया आपके बेटे का ई-रिक्शे के साथ हुआ अपहरण
-घबराए पिता ने मालपुरा गेट थाने पहुंच थानाप्रभारी मुनीन्द्र सिंह को दी जानकारी
-जानकारी मिलते ही पिता की शिकायत पर कर लिया गया मामला दर्ज
-CCTV फुटेज देखते हुए पहुंच गए शिप्रा पथ थाने
-वहां से युवती के भाई और उसके दोस्तों को किया गिरफ्तार
-थाने लाकर जब की गई पूछताछ, तो हुआ पूरे मामले का पटाक्षेप
-लेकिन पुलिस क्या करे क्योंकि मालपुरा गेट थाने में हो चुका मामला दर्ज
-अब थाना प्रभारी मुनीन्द्र सिंह कर रहे दोनों पक्षों से समझाइश