डीडवाना: डीडवाना जिला मुख्यालय के बांठडी से रताऊ लाडनू की ओर जाने वाले नेशनल हाइवे पर बांठडी गांव से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तीतरी गांव में बने एक बारूद के गोदाम के पास खड़े बारूद से भरे हुए ट्रक में अचानक आग लग गई.
आग लगने की वजह से धीरे-धीरे ट्रक का केबिन धधकने लगा. ट्रक में विस्फोटक भरा होने के चलते तुरंत आग लगने की सूचना दमकल को दी गई. जिसमें डीडवाना से फायरमैन फताराम श्रवण कुमार सहयोगी कृष्ण कुमार पायलट मुबारक खान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया.
जानकारी के अनुसार बारूद से भरा हुआ यह ट्रक नासिक से आया था और तीतरी गांव में स्थित गोदाम में खाली होने वाला था. लेकिन भीषण गर्मी के चलते गाड़ी गर्म होने की वजह से बैटरी में शॉर्ट सर्किट हो गया. और बैटरी के जरिए ट्रक के केबिन ने आग पकड़ ली. गनीमत यह रही की आग पर काबू पा लिया. अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.