लखनऊ: ऑनलाइन गेम फ्री फायर का खौफनाक असर देखने को मिला है. 13 साल के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी है. वहीं छात्र ने पिता के बैंक खाते से 14 लाख रुपये उड़ा दिए. रकम गेम में हारने के बाद बच्चा घबरा गया और उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
दरअसल छात्र करोड़ों रुपए कमाने के लालच में ‘फ्री फायर’ गेम खेलता था. जिसे खेलते समय छात्र ने अपने पिता के खाते से 14 लाख रुपये उड़ा दिए. जिससे घबराकर बच्चे ने यह खौफनाक कदम उठा लिया.
यह घटना मोहनलालगंज क्षेत्र के धनुवासाड़ गांव की है. बैंक से रकम गायब होने की जानकारी पर राज खुला.