गोवाः गोवा नाइट क्लब हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ा गया है. अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे को लेकर गोवा पुलिस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मृतकों में 4 पर्यटक और 14 स्टाफ मेंबर शामिल है. 7 मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. 6 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है. पुलिस और फायर डिपार्टमेंट जांच में जुटे है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुःखः
गोवा हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुःख जताया है. आग लगने की दुखद घटना से बहुत दुःख हुआ. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
पीएम मोदी ने जताया दुःखः
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुःख जताया है. कहा कि पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना. राज्य सरकार हर संभव मदद कर रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.