CM भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में रचा स्वर्णिम इतिहास, राजस्थान की पहली स्वर्ण खदान के माइनिंग लाइसेंस की नीलामी सफल

जयपुर: सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खान विभाग ने स्वर्णिम इतिहास रचा है. राजस्थान की पहली स्वर्ण खदान के माइनिंग लाइसेंस की नीलामी सफल रही है. बांसवाड़ा के भूखिया-जगपुरा गोल्ड ब्लॉक के माइनिंग लाइसेंस की नीलामी सफल रही है.

रतलाम मध्यप्रदेश की सैयद ओवैस अली फर्म ने माइनिंग लाइसेंस अपने नाम किया है. कर्नाटक की रामगढ़ मिनिरल्स एंड माइनिंग लिमिटेड, अहमदाबाद की हीराकुंड नेचुरल रिसोर्सेस लि., छत्तीसगढ़ की जिंदल पावर लिमिटेड, उदयपुर की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड से प्रतिस्पर्धा थी. 

रतलाम मध्य प्रदेश की सैयद ओवैस अली ने उच्चतम बोली लगाई. ऑनलाइन नीलामी में रिजर्व प्राइस की 65.30 फीसदी बोली लगाई. 16 मई को पांचों कंपनियों के बीच ऑनलाइन बोली आयोजित की गई थी. 

राजस्थान अब कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और झारखंड के बाद स्वर्ण उत्पादन करने वाला चौथा राज्य बन गया है. सीएम के प्रभावी नेतृत्व में मेजर मिनरल लाइसेंस नीलामी में देश के अग्रणी राज्यों में राजस्थान शुमार हुआ है. अगले वित्त वर्ष से खनन राजस्व में 50 फीसदी तक वृद्धि होने की संभावना है.