बीकानेरः सरकार ने स्कूली विद्यार्थियों की ड्रेस की राशि में कटौती की गई है. अब 200 रुपए कम मिलेंगे. विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं में लगातार कटौती की जा रही है. निःशुल्क यूनिफॉर्म मिलने वाली राशि में कटौती की गई है.
सामान्य, OBC वर्ग के विद्यार्थियों को इस योजना से बाहर किया है. DBT योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राओं के खातों में अब 800 की जगह 600 रुपए आएंगे. कक्षा-9वीं से 12वीं तक छात्राओं को निःशुल्क यूनिफॉर्म के लिए 800 रुपए प्रति छात्रा बजट दिया. जबकि इसमें छात्रों का जिक्र नहीं है.