जयपुर: स्वच्छ भारत दिवस पर राज्य स्तरीय "स्वच्छोत्सव" कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने संबोधित किया. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति बड़ी उपलब्धि है.
यह जानकर बहुत सुखद लगा कि गांव गांव, ढाणी ढाणी में शौचालय बने हैं. शहर और गांव में कचरा निस्तारण के लिए भी सभी को मिलकर प्रभावी व्यवस्था किए जाने का आह्वान किया. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले के अधिकारी, कर्मचारियों को सम्मानित भी किया.
स्वायत्त शासन की दो पुस्तकों का लोकार्पण किया और सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई. स्वच्छता के लिए अच्छी आदतों को अपनाने पर जोर दिया. साथ ही गंदगी दूर करने के लिए मिलकर कार्य की आवश्यकता जताई.