इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर गोविंद डोटासरा ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- जांच एजेंसियों का डर दिखाकर वसूला गया चंदा

जयपुर: इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल का खुलासा होने के बाद कांग्रेस भाजपा को लेकर हमलावर हो गई है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि यह देश का एक बहुत बड़ा घोटाला है. डिटेल सार्वजनिक होने के बाद कईं बड़े खुलासे हुए हैं.

किस तरह जांच एंजेसिंयों के पहले छापे मारे गए और फिर उनसे चंदा वसूला गया. चंदा मिलने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई रोक दी गई. कईं कंपनियों से बड़ी चंदा राशि देने के बाद उन्हें बड़े निर्माण प्रोजेक्ट दिए गए. डोटासरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी ब़ॉन्ड के नंबर नहीं बताए गए हैं. वहीं डोटासरा ने कहा कि अब चुनाव सिर पर आ गए हैं. इसलिए केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कीमत की है.

वहीं राजस्थान सरकार के दो फीसदी वैट कम करने को ऊंट के मुहं में जीरे के समान बताया है. डोटासरा के साथ विधायक रोहित बोहरा ने भी भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. बोहरा ने कहा कि अडानी और अंबानी भले ही चंदा नहीं दिया हो लेकिन उनकी शेयर होल्डर और शैल कंपनियों ने जरुर चंदा दिया है. जिसका खुलासा जल्द होगा.