बीसलपुर बांध से खुशियां दो कदम दूर ! बांध का जलस्तर 315.48 आरएल मीटर, थोड़ी देर में सायरन बजाकर किया जाएगा अलर्ट

बीसलपुर बांध से खुशियां दो कदम दूर ! बांध का जलस्तर 315.48 आरएल मीटर, थोड़ी देर में सायरन बजाकर किया जाएगा अलर्ट

जयपुर/टोंक: बीसलपुर बांध में पानी का स्तर तेजी से बढ़ते हुए आज 315.48 आरएल मीटर तक पहुंच गया है, जो इसकी पूर्ण भराव क्षमता से महज 3 सेंटीमीटर कम है, ऐसे में आज शाम 4 बजे के बाद कभी भी बांध के गेट खोले जा सकते हैं. जल संसाधन विभाग ने बांध की डाउनस्ट्रीम में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. आपको बता दें कि बांध की कुल भराव 315.50 आरएल मीटर है.

आज शाम तक किसी भी समय गेट खोले जा सकते है. त्रिवेणी का गेज इस समय 2.90 मीटर पर स्थिर बना हुआ है. बांध की स्थिति को देखते हुए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत स्वयं मौके पर पहुंचेंगे और विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. गेट खोलने के लिए मंत्री बटन दबाकर पानी की निकासी कर सकते हैं.

बांध परियोजना से जुड़े अधिकारी पूरी सतर्कता के साथ लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में सावधानी बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

टोंक से खबर:
-आज शाम 4 बजे बाद कभी भी खोले जा सकते बीसलपुर बांध के गेट 
-बांध ने पार किया 315.48 RL मीटर का आंकड़ा 
-बांध अब पूर्ण भराव क्षमता से महज 3 सेंटीमीटर दूर 
-त्रिवेणी का गेज बना हुआ 2.90 मीटर पर स्थिर
-जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत विधिवत पूजा अर्चना के बाद...
-बटन दबाकर कर सकते पानी की निकासी 
-बांध की डाउस्ट्रीम में जारी किया हाईअलर्ट 
-बांध परियोजना से जुड़े अधिकारी लगातार बनाए हुए नजर