हरियाणाः हरियाणा विधानसभा का सत्र समाप्त हो गया है. ऐसे में इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने सत्र में कई बड़े निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा कि 13 विधेयकों पर चर्चा हुई. इस सत्र में चार प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. 27 घंटे की सकारात्मक चर्चा हुई. विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने सभी विधायकों को पूरा समय दिया है. इस दौरान सभी ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी.
सीएम सैनी ने कहा कि संकल्प पत्र हमारा वचन पत्र है. इस सत्र में हमने अपने संकल्प पत्र के दो वचनों को पूरा किया है. जिसमें पट्टेदार किसानों के मालिकाना हक का बिल पास किया और 120000 कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया है. हम अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरा करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी कई कई साल तक में मेनफिस्टो तो उठाकर नहीं देखे थे. जबकि हमने 2014 - 2019 के संकल्प पत्र को पूरा किया. हरियाणा की जनता बहुत जागरूक है, प्रदेश की जनता का हमें आशीर्वाद मिला.