डीडवाना: लाडनूं के छीपोलाई के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. जिसमें से एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. तो दूसरे की लाडनूं के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
लाडनूं निवासी पुनीत भोजक व सुरेंद्र सांखला के रूप में मृतकों की पहचान हुई है. दोनों युवक सुजानगढ़ आईटीआई में परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. सूचना मिलने पर लाडनूं पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.