मकान का छज्जा गिरने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत, मलबे के पास मासूम की टॉफी और चप्पल देख मौके पर मौजूद लोगों के भी निकले आंसू

मकान का छज्जा गिरने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत, मलबे के पास मासूम की टॉफी और चप्पल देख मौके पर मौजूद लोगों के भी निकले आंसू

टोंक : टोंक में मकान का छज्जा गिरने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है. मासूम के शव को सआदत अस्पताल की मोर्चरी में  रखवाया गया है. शव की कुछ देर में पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 

मकान का छज्जा गिरने से दबकर मासूम की दर्दनाक मौत हुई है. मकान के पास ही स्थित दुकान से टॉफी लेकर लौटते समय मासूम हादसे का शिकार हुई. मलबे में दबी मासूम को निकालते समय मुट्ठी में टॉफी दबी मिली.  

मलबे के पास मासूम की टॉफी और चप्पल देख मौके पर मौजूद लोगों के भी आंसू निकल गए. फिलहाल मौके पर नगरपरिषद् का दस्ता मलबा हटाने की कार्रवाई कर रहा है. कोतवाली थाना इलाके के मोतिबाग कब्रिस्तान के पास कुरैशी मोहल्ले की घटना है.