अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ फलौदी जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 964 किलो अवैध डोडा-पोस्त किया बरामद

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ फलौदी जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 964 किलो अवैध डोडा-पोस्त किया बरामद

लोहावटः अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ फलौदी जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. राड़िया मगरा में कार्रवाई कर 964 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया गया है. जहां पिकअप गाड़ी में 40 कट्टों में अवैध डोडा-पोस्त भर रखा था. पुलिस ने आरोपी कैलाश विश्नोई के पास से एक पिस्टल और 12 राउंड बरामद किए  है. 

एसपी पूजा अवाना के निर्देशन व ASP ब्रजराज सिंह के सुपरविजन में टीम ने कार्रवाई की है. स्पेशल टीम व मातोड़ा थाना पुलिस ने सयुंक्त रूप से कार्रवाई की है. पुलिस को देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया.  तो टीम ने 2 किमी पीछा कर आरोपी को मादक पदार्थों सहित गिरफ्तार किया.

Advertisement