टैरिफ तनाव के बीच भारत आया अमेरिकी शिष्टमंडल, आज होगी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता

टैरिफ तनाव के बीच भारत आया अमेरिकी शिष्टमंडल, आज होगी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता

नई दिल्ली : टैरिफ तनाव के बीच अमेरिकी शिष्टमंडल भारत आया है. आज द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता होगी. ट्रंप प्रशासन के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में शिष्टमंडल आया है. 

रूस से तेल खरीदने को लेकर ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है. उसके बाद दोनों देशों के बीच पहली बार द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता होगी. हाल के कुछ दिनों में व्यापार वार्ता को लेकर ट्रंप के रुख में बदलाव आया है. जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया.