जयपुरः सड़क हादसों में मौतों के आंकड़ों को कम करने के लिए पहल की गई है. हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को 10 हजार रुपए मिलेंगे. साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले प्रशस्ति पत्र भी को मिलेगा. हादसे में घायल को गोल्डन अवर में अस्पताल पहुंचाने पर राशि मिलेगी.
ऐसे व्यक्ति को "भले व्यक्ति" के नाम से संबोधित किया जाएगा. सरकार ने मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना का गठन किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2024-25 के बजट में घोषणा की थी. योजना का संचालन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से होगा. सड़क एवं परिवहन विभाग को समर्पित कोष से राशि मिलेगी. एक से ज्यादा व्यक्ति होने पर राशि सहायक लोगों में विभाजित होगी.
#Jaipur: सड़क हादसों में मौतों के आंकड़ों को कम करने के लिए पहल
— First India News (@1stIndiaNews) August 23, 2024
हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 10 हजार रुपए, साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेगा प्रशस्ति पत्र भी... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial pic.twitter.com/KeG2JB5FgT