जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 20KM तक पीछा कर कॉपरेटिव इंस्पेक्टर को किया ट्रैप

जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 20KM तक पीछा कर कॉपरेटिव इंस्पेक्टर को किया ट्रैप

जयपुरः जयपुर में ACB ने बड़ा ट्रैप किया है. कॉपरेटिव इंस्पेक्टर नारायण को ACB ने ट्रैप किया है. 2 लाख 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते ACB टीम ने ट्रैप किया. सोसायटी के पट्टों पर स्टे दिलाने की एवज में घूस की डिमांड की थी. 

ऐसे में मामले की सूचना मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB ने करीब 20KM तक पीछा कर आरोपी इंस्पेक्टर को पकड़ा. ACB की कार्यवाहक DG स्मिता श्रीवास्तव, DIG आनंद शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई हुई. ASP ज्ञानप्रकाश नवल ने कार्रवाई को अंजाम दिया.